सीतामढ़ी, 4 मार्च। शिवहर ने अपने पहले मैच में मधुबनी से मिली हार से सबक लेते हुए दूसरे मैच में वापसी की और बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी मिथिला जोन के मुकाबले में मुजफ्फरपुर को चार विकेट से हराया।
स्थानीय जानकी स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 42.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। जवाब में शिवहर ने 41 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कृष्णा यादव (39 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस शिवहर ने जीता और मुजफ्फरपुर को बैटिंग का न्योता दिया। मुजफ्फरपुर ने कुछ बैटरों के थोड़े-थोड़े सहयोग की बदौलत 42.1 ओवर में 153 रन बनाये।
मुजफ्फरपुर की ओर से आदित्य सिन्हा ने 24, शिवम कुमार ने 16, आदित्य कुमार ने 11, भारत कुमार ने 35, विशाल राज ने 18,नमन पराशर ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 27 रन बने।
शिवहर की ओर से मनीष ने 19,कृष्णा और मोहम्मद जहांगीर आलम ने 3-3, अतुल प्रियंकर ने 2 और पुष्कल गौतम ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में शिवहर के सलामी बैटरों शिवम और कृष्णा यादव ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। इसके बाद कुछ झटके लगे पर संजय भास्कर ने 49 रन पारी और आदित्य पांडेय और मनीष कुमार की जोड़ी सूझबुझ भरी साझेदारी कर शिवहर को चार विकेट की जीत दिला दी।
शिवम ने 26,कृष्णा यादव ने 39, संजय भास्कर ने 49,आदित्य पांडेय ने नाबाद 17,मनीष कुमार ने नाबाद 14 रन बनाये।
मुजफ्फरपुर की ओर से ठाकुर देवाशीष ने 4, विशाल राज ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 42.1 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट आदित्य सिन्हा 24, शिवम कुमार 16,आदित्य कुमार 11,भारत कुमार 35,विशाल राज 18,नमन पराशर 13, अतिरिक्त 17,मनीष कुमार 1/19, कृष्णा यादव 3/17,मोहम्मद जहांगीर आलम 3/39, अतुल प्रियंकर 2/34, पुष्कल गौतम 1/25
शिवहर : 41 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन, शिवम झा 26, कृष्णा यादव 39,संजय भास्कर 49,आदित्य पांडेय नाबाद 17, मनीष कुमार नाबाद 14,विशाल राज 2/33, ठाकुर देवाशीष 4/28