शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के सत्रहवें मैच में आज सुबह
ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने कैप्टन अमन के 42 एवं साहेब खान के 29 रनों की मदद से 18.3 ओवरों में 100 रनों का छोटा लक्ष्य खड़ाकिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारती क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई। ब्लॉक क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रभांशु ने 3 अमन और अवध ने भारती क्रिकेट क्लब के 2 – 2 बल्लेबाजों को आउट किया।
आज के मैच में बल्ले और गेंद से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक क्रिकेट क्लब के अमन को पूर्व हेमन खिलाङी एवं शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
सुबह में ग्राउंड खाली नहीं रहने के कारण आज का मैच विलंब से प्रारंभ किया गया और यह मैच 20-20 ओवरों का हीं खेला गया। इस मैच के रिजल्ट से पूल के शीर्ष दो टीमों पर कोई असर नहीं पङेगा क्योंकि पूल C से नटराज और राइजिंग पहले ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
11 जनवरी को इस लीग के पूल C का छठा एवं अंतिम मैच राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं नटराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। पूल में पहले स्थान को पाने के लिए मैच काफी अहम होगा।
मैच के दौरान मंच पर पूर्व हेमन खिलाङी दीपक पटेल, पूर्व अंपायर अरविंद उर्फ नेताम, सीनियर खिलाङी दिनेश कुमार, शिवहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।