दरभंगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मिथिलांचल जोन के मुकाबले में शनिवार को खेले गए मैच में शिवहर ने सीतामढ़ी को 3 विकेट से पराजित किया।
टॉस शिवहर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सीतामढ़ी ने पहले बैटिंग करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 69 रन बनाये। जवाब में शिवहर ने 18.5 ओवर में सात विकेट पर 70 रन बना कर मैच जीत लिया। शिवहर के पुष्कल कुमार गौतम प्लेयर ऑफ द मैच बने। पुष्कल कुमार गौतम ने पांच विकेट चटकाये।
सीतामढ़ी की बैटिंग
मृत्युंजय कुमार ने 1 रन बनाये
सन्नी ने 16 रन बनाये
सूरज भान सिंह ने 24 रन बनाये
कुणाल ने 12 गेंदों में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 16 रन बनाये
दीपांशु झा ने 9 रन बनाये
शहाब अली, रोहित कुमार, अंकेश झा, माधव सिंह, राजेश कुमार झा, राहुल कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
शिवहर की गेंदबाजी
मृत्युंजय ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अंकित पाठक ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये
पुष्कल कुमार गौतम ने 21 रन देकर 5 चटकाये
मनीष सैनी ने 0 रन देकर 2 विकेट चटकाये
शिवहर की बैटिंग
शिवम झा ने 5 रन बनाये
संजय भास्कर ने 8 रन बनाये
सूरज पी ने 5 रन बनाये
शिवम ने 1 रन बनाये
अनुराग अमर ने 16 रन की पारी खेली
शिवम कुमार ने 3 रन बनाये
विवेक गब्बर ने 13 रन बनाये
अतिरिक्त से 18 रन बनाये
सीतामढ़ी की गेंदबाजी
रोहित कुमार ने 15 रन देकर चार विकेट चटकाये
माधव सिंह ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अंकेश झा ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : पुस्कल कुमार गौतम (शिवहर)
बेस्ट बैट्समैन : सूरजभान सिंह (सीतामढ़ी)
बेस्ट बॉलर : पुस्कल कुमार गौतम (शिवहर)






- IndvsNZ 1st T20I : अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, भारत जीता

- ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में पाटलिपुत्र पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय जीता

- रणजी ट्रॉफी: प्लेट ग्रुप से एलीट में प्रवेश के इरादे से उतरेगा बिहार

- वैशाली जिला क्रिकेट संघ ने रचा इतिहास

- अररिया जिला क्रिकेट लीग : इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी सेमीफाइनल में

- टी20 विश्व कप : आईसीसी ने बीसीबी का अनुरोध किया खारिज

- झारखंड सीनियर महिला कबड्डी में कोडरमा बना चैंपियन

- सब जूनियर राष्ट्रीय बालक रग्बी में बिहार टीम बनी चैंपियन
