बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में शेखपुरा ने दी अरवल को मात
बिहारशरीफ, 21 अप्रैल। नालंदा जिला के मोहम्मदपुर, एकंगरडीह में खेले जा रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में शेखपुरा ने अरवल को दो विकेट से हराया।
टॉस जीतकर शेखपुरा ने अरवल को बैटिंग का न्योता दिया। अरवल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। अरवल की ओर से अंकुश ने 61 रन, प्रशांत ने 52 रन, प्रकाश बाबू 22 रन और आदित्य ने 17 रन बनाये।
शेखपुरा की ओर से मोहम्मद सत्तार ने 5, सूरज अमरजीत और सोनू ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में खेलते हुए शेखपुरा ने 8 विकेट खोकर 41 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और अरवल पर दो विकेट से जीत दर्ज की।

शेखपुरा की ओर से अमरजीत राय ने 61, मंजीत कुमार यादव ने 32 रन, दीपक ने 29 रन, जतिन ने 19 रन और सचिन ने 17 रन बनाये। अरवल की ओर से प्रशांत चौधरी ने 4 विकेट, मनमोहन एंव सचिन ने दो-दो विकेट लिए।
शेखपुरा के मोहम्मद सत्तार को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सैयद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, क्षितिज इत्यादि मौजूद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
अरवल : 31.3 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट प्रशांत कुमार चौधरी 52, अंकुश राज 61, वेदांत यादव 10, आदित्य आनंद 17, प्रकाश बाबू 22, अतिरिक्त 23,मोहम्मद सत्तार 5/37, सोनू सिंह 1/52, अमरजीत राय 1/24, सूरज विजय 1/30
शेखपुरा : 41 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन, मंजीत कुमार यादव 32, मुकेश कुमार 10, जतिन कुमार 19, सचिन जितेंद्र कुमार 17, अमरजीत राय नाबाद 61, दीपक राज 29, अतिरिक्त 21,सचिन सिंह 2/47, मनमोहन कुमार 2/28, प्रशांत कुमार चौधरी 4/39