पटना, 26 दिसंबर। शशीम राठौर (178 रन, 100 गेंद, 13 चौका, 15 छक्का) के आतिशी शतकीय पारी की बदौलत पेसू ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पेसू ने वाईएमसीसी को 66 रन से हराया। पेसू के पीयूष कुमार सिंह ने 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा करायी जा रही क्रिकेट लीग के अंतर्गत स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पेसू को बैटिंग का न्योता दिया।
पारी की शुरुआत निखिलेश रंजन और पीयूष कुमार सिंह ने की पर निखिलेश मात्र 2 रन पर सूरज आर्या के शिकार बने। इसके बाद पीयूष कुमार सिंह और शशीम राठौर की जोड़ी ने धुआंधार बैटिंग की और निर्धारित 40 ओवर में टीम का स्कोर 8 विकेट पर 334 रन पहुंचाया। पीयूष कुमार सिंह ने 77 गेंदों में 7 चौका व 3 छक्का की मदद से 82 और शशीम राठौर ने 100 गेंद में 13 चौका व 15 छक्का की मदद से 178 रन बनाये। वाईएमसीसी की ओर से 54 रन देकर चार विकेट चटकाये।
335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईएमसीसी ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 268 रन बनाये। आशीष ने 46 गेंदों में 8 चौका की मदद 50 और विराट पांडेय ने 63 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 57 और सूरज कश्यप ने 67 गेंद में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से 77 रन बनाये। पेसू की ओर से अभिषेक कुमार झा ने 46 रन देकर दो विकेट चटकाये। पेसू के शशीम राठौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 40 ओवर में 8 विकेट पर 334 रन, पीयूष कुमार सिंह 82 रन, शशीम राठौर 178 रन, धीरज कुमार 14 रन, राहुल राठौर नाबाद 23 रन, सूरज आर्या 2/33, सूरज कश्यप 4/54,मोहम्मद याकूव 2/42
वाईएमसीसी : 40 ओवर में पांच विकेट पर 268 रन, अमित कुमार 10 रन, आशीष 50 रन, विराट पांडेय 57 रन, सूरज कश्यप 77 रन, प्रियांशु कुमार नाबाद 33 रन, विशाल शंकर 11 रन, मोहम्मद याकूब नाबाद 10 रन, अतिरिक्त 20 रन, धीरज कुमार 1/47,पवन कुमार 1/23, शशीम राठौर 1/25,अभिषेक कुमार झा 2/46