रांची। दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन(सैफ) एवं एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 18 एवं 19 मई को ऑन लाइन सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स तकनीकी पदाधिकारी मि० क्रिश कोहेन (इंग्लैंड) द्वारा एथलेटिक्स में स्टार्टर का महत्व, भूमिका समेत अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई थी।
इस अंतरराष्ट्रीय बेबिनार में सैफ देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश,नेपाल,भूटान, मालदीव, भारत के भी अनेकों तकनीकी पदाधिकारियों ने भाग लिया था। जिसमें रांची जिला से लेवल वन कोच एफ़एसटीओ सह शारीरिक प्रशिक्षक (जेएसएसपीएस) शशांक भूषण सिंह, एफएसटीओ शिव कुमार, पुलिस विभाग में कार्यरत अनिल कुजूर एवं शारीरिक प्रशिक्षक राम प्रसाद साव ने भाग लिया था जिसको एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
इस पर रांची डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर वर्मा ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम में सभी तकनीकी पदाधिकारियो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे नये नियमो की जानकारी प्राप्त होती।
चारों तकनीकी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र मिलने पर रांची डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनचुन राय, सचिव प्रभाकर वर्मा, अमरनाथ सिंह, संतोष कुमार, राकेश सिंह, लक्ष्मण राम, पिंटू सिंह,अमितेश कुमार प्रियरंजन कुमार, प्रवीण कुमार, एस के दत्ता, विपिन सिंह, वीरेंद्र साहू इत्यादि ने बधाई दी।