पटना। खेल समाचारों का वेबपोर्टल आपका अपना खेलढाबा.कॉम ने शान-ए-बिहार के नाम से एक वीडियो शृंखला शुरू की है। इस वीडियो शृंखला में आपको बिहार की वैसी खेल हस्ती के बारे में हम बताते हैं जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की क्षितीज पर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। इस वीडियो शृंखला की इस कड़ी में खेल दिवस के अवसर आज प्रस्तुत है वैसे हॉकी प्लेयर के बारे में विभाजित बिहार का पहला इंटरनेशनल प्लेयर है। इस खिलाड़ी ने वेटनरी कॉलेज और वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से अपने खेल कैरियर की शुरुआत की और अपनी मेहनत के दम पर इंडिया टीम का कप्तान भी बना। बेस्ट मिडफील्डर खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले इस प्लेयर का नाम है अजितेश राय। तो आइए जानते हैं अजितेश राय के बारे में इस वीडियो के माध्यम से-