पटना। 26वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब छपरा की टीम ने जीत लिया। छपरा ने वाईएमसीसी को 80 रनों से पराजित किया। टॉस वाईएमसीसी के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए छपरा की टीम ने विश्वजीत गोपाला के 111 रनों की विस्फोटक पारी और रणजी ट्रॉफी में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले शकीबुल गणि की 30 गेंदों में 80 रन की पारी की बदौलत 25 ओवर में 310 रन बनाये। जवाब में वाईएमसीसी की टीम लक्ष्य से 80 रन पीछे रह गई। अंकुश ने 63 और प्रकाश बाबू ने 47 रन की पारी खेली। छपरा के अमित ने 1 ओवर में चार विकेट चटका कर अपनी टीम को विजेता बना दिया। शकीबुल गणि को प्लेयर ऑफ द मैच, प्रकाश बाबू को मैन ऑफ द टूर्नामेंट विश्वजीत गोपाला को बेस्ट बैटर, अमित को बेस्ट बॉलर, विराट को बेस्ट फील्डर, सुधांशु को उभरता प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।