पटना। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में शहीद भगत सिंह एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन भारतीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक शर्मानंद राय (अधिवक्ता सह राष्ट्रीय संयोजक भारतीय स्वयं सेवक संघ) ने की। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सह संयोजक विजय कुमार सिन्हा उर्फ टिन्नी जी (अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष पटना फुटबॉल एसोसिएशन) होंगे। श्री राय ने बताया कि मुकाबला बांकीपुर एकादश और पटना साहिब एकादश के बीच अपराह्न 3.30 बजे से खेला जायेगा। इस मैच के आयोजन में पटना फुटबॉल एसोसिएशन व खेलप्रेमियों का भी सहयोग है।









