लातेहार। लातेहार स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में आयोजित फर्स्ट झारखंड स्टेट ओपन बिलियर्ड्स एन्ड स्नूकर दो दिवसीय चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। फर्स्ट झारखंड ओपन बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में जमशेदपुर के शहबाज असलम विजेता बने वही सुशांत सिन्हा उप विजेता बने।
समापन कार्यक्रम में विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने शिकरत की एवं झारखंड चैंपियनशिप के विजेता एवं उप विजेता को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं जीत की बधाई दी। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वही खिलाड़ी आगे बढ़ता जो हमेशा बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयत्नशील रहता है।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अपने जूनियर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करें। कार्यक्रम के दौरान विधायक लातेहार ने कहा कि लातेहार में आयोजित झारखंड ओपन बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों से अच्छी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया यह लातेहार जिला के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने लातेहार जिला में राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैपियनशिप के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए उपायुक्त समेत पूरे जिला प्रशासन की टीम की प्रशंसा की। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि लातेहार जिला में एथलेटिक्स, फुटबॉल समेत अन्य खेलों के कई प्रतिभाएं हैं। जिला प्रशासन के द्वारा जिस तरह से खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे लगता है कि आने वाले समय में लातेहार से कई अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे।
झारखंड ओपन बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैपियनशिप में कुल 27 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में अब्दुल रहमान तीसरे स्थान पर तथा प्रतीक चौथे स्थान पर रहे। मैच के संचालन में इंद्रजीत बास्की एवं पीयूष कुमार ने भूमिका निभायी।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, एसडीओ लातेहार शेखर कुमार, डीटीओ संतोष सिंह ,जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह,जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, झारखण्ड बिलीयर्ड्स एन्ड स्नूकर एशोसिएशन के अध्यक्ष आशीष कुमार, महासचिव रितेश झा, अजय कुमार शर्मा समेत खिलाड़ी मौजूद थे।