चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे एके जैन नॉकआउट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में शाह Sports एकेडमी चक्रधरपुर ने रिवल क्लब को नौ विकेट से पराजित किया।
रिवल क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। निकेत सिंह ने 7 चौका की मदद से 39, रोहित गुप्ता ने 4 चौका व दो छक्का की मदद से 39 रन बनाये। करण कुमार ने 18 रन देकर चार, रिजाउल हक, राज टिग्गा, गौरव प्रधान ने एक-एक विकेट चटकाये।
जवाब में शाह Sports क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.5 ओवर में 1 विकेट पर 135 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। डेविड सागर मुंडा ने 12 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 68, शहनबाज अंसारी ने नाबाद 39 रन बनाये। मनीष कुमार ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।