पटना, 8 जनवरी। अहमदाबाद में आगामी 11 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाली 67वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 बालिका क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम घोषित कर दी गई है। टीम की कमान बिशप स्कॉट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, पटना की स्वर्णिमा चक्रवर्ती को सौंपी गई है। टीम के कोच मनीष सुमित्रा गोपाल हैं जबकि मैनेजर राहुल राज हैं।
टीम इस प्रकार है-
स्वर्णिमा चक्रवर्ती, जानवी रंजन यादव,श्रेया रमेश, कुशमांदा मंगली, साक्षी सिंह, कहकशा परवीन, प्राची सिंह, सौम्या अखौरी, नंदनी सिंह, काजल कुमारी, सोनल कुमारी, अलविया अकील, श्रेया सिंह, प्रिया कुमारी, स्नेहा प्रकाश, अनुष्का मिश्रा।

