मधुबनी जिला एस जी एफ आई बार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 2 सितम्बर से शुरू होगा। मधुबनी जिला समाहरणालय कक्ष में जिला अधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के साथ जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार व विभिन्न खेल से जुड़े शारीरिक शिक्षक का वैठक के बाद घोषणा कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि एथलेटिक बालक और बालिका का प्रतियोगिता उच्च विद्यालय पंदौल के मैदान में अंडर-14 का 2 सितम्बर को, अंडर 19 का 3 सितम्बर को और अंडर 17 का 4 सितम्बर को होगा।
खो खो बालक और बालिका का उच्च विद्यालय पंदौल के मैदान में अंडर 14 का 2 सितम्बर को, अंडर 19 का 3 सितम्बर को और अंडर 17 का 4 सितम्बर को होगा।
वालीबॉल बालक और बालिका का उच्च विद्यालय पंदौल के मैदान में 2,3,और 4 सितम्बर को होगा। बैडमिंटन बालक और बालिका का नगर भवन मधुबनी में 2, 3 और 4 सितम्बर को होगा। फुटबॉल बालक और बालिका का उच्च विद्यालय शम्भूआर और आर के कॉलेज मधुबनी के मैदान में 9, 10, और 11 सितम्बर को होगा।
कुश्ती बालक का नगर भवन मधुबनी में 2,3,और 4 सितम्बर को होगा। कबड्डी बालक और बालिका का नगर भवन मधुबनी में 2, 3 और 4 सितम्बर को होगा। शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि क्रिकेट बालक वर्ग का ट्रायल लोहा उच्च विद्यालय के मैदान में अंडर 14 का 9 सितम्बर को, अंडर 19 का 10 सितम्बर को और अंडर 17 का 11सितम्बर को होगा।
मौके पर जिला खेल कार्यालय के लिपिक अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, हरे राम सिंह, शारीरिक शिक्षक नवनीत कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, जतन कुमार, श्रवण कुमार, दिवाकर झा सहित अन्य उपस्थित थे l