1
पटना। आगामी 17 मई से 16 जून तक गोवा में आयोजित होने भारतीय सेपक टाकरा कोचिंग कैंप के लिए बिहार के बॉबी कुमार का सेलेक्शन किया गया है। इस संबंध में सेपकटॉकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बिहार सेपक टाकरा संघ को पत्र भेजा गया है।
यह कैंप एशियन गेम्स को लेकर लगाया जा रहा है। इंडिया टीम का यह कैंप गोवा के नवलिम में आयोजित किया जायेगा। खिलाड़ियों को नवेलिम के मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम में चीफ कोच हेमराज को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।