रांची। शनिवार को यहां झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की वार्षिक आम सभा सह कार्यकारिणी सभा सम्पन्न हो गयी। आज इस बैठक में झारखंड में इस खेल के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए। इस अवसर पर उपस्थित एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक कुमार भरथुआर ने जिले में सेपक टकरा के विकास के लिए बॉल की उपलब्धता की बात की।
उन्होंने कहा कि राज्य संघ प्रति जिला दो बॉल उपलब्ध कराएगी और वहाँ पर कोचिंग की व्यवस्था करेगी।एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उदय साहू ने कहा कि प्रत्येक जिले को कमसे कम एक स्कूल में सेपक टकरा के प्रशिक्षण को प्रारंभ करना होगा तभी इस खेल का वास्तविक रूप से विकास सम्भव हो पायेगा। यह तय किया गया कि राँची के विभिन्न जगहों पर सेपक टकरा का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाए।
दीपक भरथुआर ने कहा कि शीघ्र ही सेपक टकरा का प्रोमोशन वीडियो बनाया जाएगा जिसके प्रचार के लिए सोशल मीडिया की मदद ली जाएगी।उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की वेबसाइट पर काम चल रहा है और शीघ्र ही इसे लांच कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 12 ए के तहत इस वर्ष एसोसिएशन का रेजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा।
आज की इस बैठक में चेयरमैन दीपक कुमार भरथुआर सहित,प्रेसिडेंट उदय साहू,चंचल भट्टाचार्य, मिथिलेश साहू,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,शिवेंद्र दुबे,उमा रानी पालित,प्रकाश गोप,प्रदीप मिर्धा,रजी अहमद,सरोज मालाकार,शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।सभा का संचालन शिवेंद्र दुबे ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने किया।