तदर्थ समिति की बैठक में आयोजन की तैयारियों की हुई समीक्षा
टीमों को गेंद तदर्थ समिति के द्वारा किया जायेगा उपलब्ध
सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे
खिलाड़ियों से अपील-तदर्थ समिति द्वारा आयोजित लीग में लें हिस्सा
पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट की गतिविधियों को संचालित करने के लिए गठित पटना जिला क्रिकेट संघ (PDCA) तदर्थ समिति द्वारा सत्र 2022-23 में होने वाली पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग और जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की तैयारी अंतिम चरण में हैं। गुरुवार को लीग के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें कई निर्णय लिये गए।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि पटना जिला सीनियर डिवीजन लीग की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी। उन्होंने कहा कि सारे मैच टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे। टीमों को गेंद तदर्थ समिति के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
इसे भी पढ़ें : WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY : हैदराबाद से हारा बिहार पर आर्या सेठ का बेहतर परफॉरमेंस
बीसीए द्वारा गठित तदर्थ समित के सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि इस सत्र में होने वाले मैचों के बाद कोई भी टीम सीनियर डिवीजन से जूनियर डिवीजन में नहीं जायेगी जबकि जूनियर डिवीजन की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों को सीनियर डिवीजन में अपग्रेड किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जिन कुछ क्लबों ने बीसीए द्वारा गठित पीडीसीए तदर्थ समिति द्वारा वितरित फॉर्म के अनुसार रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे इस सत्र में नहीं खेल पायेंगे। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे वर्तमान सत्र में तदर्थ समिति से पंजीकृत क्लबों की ओर से ही खेलेंगे क्योंकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पटना में क्रिकेट संचालन का जिम्मा तदर्थ समिति को सौंप रखा है।
बीसीए द्वारा गठित तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि अब तक तदर्थ समिति ने अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक किया है और इसी का नतीजा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट गतिविधियों के लिए तदर्थ समिति द्वारा भेजे गए प्लेयर्स लिस्ट को लेकर कोई विवाद नहीं उत्पन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें : Junior National Sepak Takraw Championship में बिहार का शानदार प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पटना जिला में क्रिकेट संचालन के जिम्मेवारी तदर्थ समिति को सौंपी है इस बात को खिलाड़ी ही नहीं क्लबों के पदाधिकारी भी समझें और उसी के नियमानुसार काम करें। उन्होंने कहा कि यही बात पटना जिला के क्रिकेट जगत के हित में है।
उन्होंने यह भी कहा कि जो भी क्लब, खिलाड़ी या पटना जिला से जुड़े अन्य तदर्थ समिति के नियमों के विरुद्ध कार्य करेंगे उन पर नियमानुसार कारवाई करने के लिए तदर्थ समिति को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पटना जिला क्रिकेट के हित में यही है कि सभी तदर्थ समिति के साथ मिल कर काम करें और पीडीसीए के गोल्डन जुबली वर्ष में पटना जिला के क्रिकेट को नई गति प्रदान करें।