खगड़िया जिला क्रिकेट संघ द्वारा खगड़िया जिला क्रिकेट लीग आयोजित मानसी नगर पंचायत के रिटायर्ड रेलवे बांध खेल मैदान में आयोजित लीग मैच का दसवां मैच छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी बनाम सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खगड़िया के बीच खेला गया। छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 14.6 ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन ही बना सकी मनीष 15 रन और अमन चंद्रपुरा ने 17 रन बनाया ।
सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के कार्तिकेष ने लीग का पहला हैट्रिक विकेट लेके विपक्षी टीम को धराशाही कर दिया 4 विकेट
रवीश,रूपेश ने 2 2 विकेट लिए।
जवाब में उतरी सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मानसी ने बिना कोई विकेट खोए । रोहित ने 30रन ,कार्तिकेश ने 24 रन नाबाद पारी खेली ।
सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट से इस मैच को जीत ली।
आज के निर्णायक की भूमिका में संदीप कुमार राज और शिशुपाल थे और स्कोरर मृत्युंजय मंडल ।
सीएससीसी के सचिव सत्यम विरानी मौजूद थे ।
छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी बनाम सेंगर क्रिकेट क्लब खगड़िया
छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया सेंगर क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाया प्रिंस ने 36 और नीतीश ने 17 रन ।
छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी के गेंदबाज खुद कप्तान नागेंद्र ने 3 विकेट झटके और मोहम्मद चांद ने 2 विकेट लिया।
छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब मानसी ने सभी विकेट खोकर सिर्फ 72 रन पे ऑल आउट हो गई । और इस मैच को 12 रन से हर गई अमन चंद्रपुरा ने ही सिर्फ 37रन बनाया । सेंगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नीतीश ने 4 विकेट लिए अमरजीत,आदित्य ने 3 3 विकेट लिए ।
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक