पटना। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने राजेंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसने सोमवार को खेले गए मैच में जीएसी क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से पराजित किया।
राजधानी के शाखा मैदान (वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी) पर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट जीएसी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए विकास कृष्णा के 60 रनों की मदद से 25 ओवर में 6 विकेट 149 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट सीए ने रितविक के नाबाद 52 रनों की मदद से 21.2 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रितविक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने प्रदान किया। कल बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और एसएसआर क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
जीएसी क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में छह विकेट पर 149 रन, विकास कृष्णा 60 रन, जीशु नाबाद 35 रन, राजीव 17 रन, पार्थ 2/14, अनुराग 1/31, संस्कार 1/21 अतिरिक्त : 25 रन
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 21.2 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन, रितविक नाबाद 52 रन, पार्थ नाबाद 26 रन, अनिमेष राज 24 रन, आंद्रे 1/23, राजवीर 1/25, विकास कृष्णा 1/20 अतिरिक्त : 26 रन
19