पटना, 2 जुलाई। आगामी 8 जुलाई से जमुई में आयोजित होने वाली जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए पटना जिला फुटबॉल टीम का चयन ट्रायल आगामी 4 और 5 जुलाई को किया जाएगा। यह ट्रायल स्थानीय वीर कुंवर सिंह पार्क फुटबॉल ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इसकी जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
चयन के लिए यह दस्तावेज़ जरूरी
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति और एक फोटो कॉपी साथ लानी होगी। भागीदारी के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2013 के बीच होना अनिवार्य है।
चयन समिति गठित
संघ ने चयन प्रक्रिया के लिए एक चयन समिति का गठन किया है, जिसके संयोजक श्याम बाबू यादव उर्फ मल्लू जी होंगे। समिति में सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार दयाल, सूर्यकांत और केके सिंह (टिंकु जी) को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। चयन समिति का मार्गदर्शन संघ के अध्यक्ष और सचिव करेंगे।