पटना। पटना जिला सब जूनियर बालक हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन सनशाइन आवासीय विद्यालय मोलानीपुर मनेर में आगामी दो जून को किया जायेगा। यह जानकारी पटना जिला हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता से गठित टीम भभुआ में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की जन्म 01/01/2006 या इसके बाद का हो। खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड का फोटो कॉपी साथ में लेकर आएंगे ताकि उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सके।
44
previous post