बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले इंटर डिस्टिक अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली गोपालगंज जिला टीम के चयन के लिए सेलेक्शन ट्रायल मैच सात मई को आयोजित किया गया है। यह ट्रायल मानिकपुर स्थित एकेडमी में सुबह 7:00 बजे से लिया जाएगा।
गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरी ने बताया कि अंडर सिक्सटीन जिला टीम के गठन के लिए ट्रायल लिया जाएगा जिसमें से 50 संभावित खिलाड़ियों की सूची बनाई जाएगी।
तत्पश्चात चार टीमों का। गठन किया जाएगा। उसके बाद आपस में मैच कराया जाएगा मैच के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गोपालगंज जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलेगा।