पटना। दिल्ली में वर्ष 2010 से लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने वाली संस्था डीएलसीएल (DLCL) अब बिहार सहित विभिन्न राज्यों के गरीब व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्पांसरशिप देने जा रहा है। इसके लिए राजधानी पटना में इसका ट्रायल 15 मार्च को अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा आयोजित करने जा रहा है। इस ट्रायल के रजिस्ट्रेशन ओपन है और आप डीएलसीएल की बेवसाइट http://dlcl.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


डीएलसीए के संस्थापक गणेश दत्त ने बताया कि डीएलसीएल के द्वारा खिलाड़ियों के लिए सभी क्रिकेट एक्यूपमेंट का उत्पादन शुरू किया गया है ताकि डीएलसीएल लीग खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति वर्ष आसानी से स्पांसरशिप दी जा सके। अन्य मेहनती खिलाड़ियों को भी कम कीमतों पर बेहतर सामान उपलब्ध कराया जा सकेगा।

उन्होंने इसके पहले डीएलसीएल ने बेगसूराय के रहने वाले और झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सत्या सेतू और उत्तरप्रदेश के रुशील पांडेय को डीएलसीएल की ओर से स्पांसरशिप दी जा चुक है। राजस्थान के युवा खिलाड़ी रोहित कुमार को डीएलसीएल ने स्पांसरशिप दिया है।

उन्होंने कहा कि बिहार के उन क्रिकेटरों को स्पांसरशिप करना चाहते हैं जो खिलाड़ी डीएलसीएल लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा। साथ ही कुछ गरीब व मेधावी खिलाड़ियों को फुल स्पांसरशिप किया जायेगा। बिहार के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 15 मार्च को अंशुल क्रिकेट एकेडमी, पटना में आयोजित किया जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिए 9718753188, 911147243796 पर संपर्क कर सकते हैं।