धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ ने जिला अंडर-16 के गठन के लिए आगामी 23 से 24 अक्टूबर को चयन ट्रायल का आयोजन किया है। ट्रायल सीसीडब्ल्यूओ मैदान इस्पातनगर में होना तय है।
धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले खिलाड़ियों को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में अपना निबंधन कराना होगा। निबंधन 22 अक्टूबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक कराया जा सकेगा।
इसमें एक सितंबर 2006 को या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। महासचिव ने बताया कि खिलाडि़यों को नगर निगम और स्कूल की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की आरिजिनल व छायाप्रति लाना होगा।