Monday, October 20, 2025
Home बिहारक्रिकेट बिहार Senior Women’s One Day Team का सेलेक्शन ट्रायल 27 दिसंबर से पटना में

बिहार Senior Women’s One Day Team का सेलेक्शन ट्रायल 27 दिसंबर से पटना में

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार महिला सीनियर टीम के गठन की प्रक्रिया हेतु ओपन ट्रायल आगामी 27 और 28 दिसंबर 2022 को पटना के सीएबी ग्राउंड (मोइनुल हक स्टेडियम परिसर पटना) में आयोजित किया है। विस्तृत जानकारी के लिए आप बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट को देख सकते हैं।

27 दिसंबर को पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, वैशाली, सीवान, सारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, बक्सर, अरवल, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास, शिवहर, शेखपुरा, और सीतामढ़ी जिला के प्लेयरों का ट्रायल होगा।

28 दिसंबर को अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, दरभंगा, औरंगाबाद, जमुई, कैमूर, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल और पश्चिम चंपारण के प्लेयरों का सेलेक्शन ट्रायल होगा।

इस सत्र में सीनियर महिला T20 के लिए चयनित बिहार टीम के 15+5 =20 खिलाड़ी सीधे कैंप में रिपोर्ट करेंगे और इस ट्रायल में उन्हें सम्मिलित नहीं होना है। जिला संघ से निबंधित खिलाड़ी ही ट्रायल दे सकेंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट साथ में लेकर आने होंगे:
1) कंप्यूटर जेनरेटेड बर्थ सर्टिफिकेट,
2) मार्कशीट स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट।
3) पैन कार्ड।
4) कैंसिल चेक।
5) ऐड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट या वोटर आईडी)

 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights