29 C
Patna
Friday, April 19, 2024

Ranji Trophy Bihar vs Manipur : दूसरा दिन बिहार के मलय राज और सचिन कुमार सिंह के नाम

पटना। रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की टीम पहली पारी के आधार अभी 82 रन की बढ़त बनाये हुए हैं। खेल के दूसरे दिन बिहार टीम 311 रन पर ऑल आउट हो गई। मणिपुर ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 229 रन बना लिये हैं।

अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड ए पर चल रहे इस मुकाबले में बिहार ने दूसरे दिन बुधवार को पहले दिन के सात विकेट पर 293 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन पहला विकेट बिहार के हर्ष विक्रम सिंह का गिरा जो पहले दिन के 11 रन के स्कोर में मात्र 4 रन का इजाफा कर सके।

वीर प्रताप सिंह बिना खाता लौटे और बिहार का अंतिम विकेट आशुतोष अमन का गिरा और इस तरह बिहार की टीम 97.4 ओवर में 311 रन पर सिमट गई। आशुतोष अमन ने 34 रन बनाये जबकि मलय राज 2 रन बना कर नाबाद रहे।

अब बारी बिहार के गेंदबाजों की थी। बिहार के उभरते मध्यम गति के तेज गेंदबाज मलय राज ने मणिपुर के सलामी बल्लेबाजों को पैर जमाने नीहन दिया। पहले आर रहमान और फिर करणजीत वाई को पवेलियन भेजा। मणिपुर के दो विकेट 33 रन पर गिर गए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पी प्रफुल्ल मणि और कप्तान लानगियोनांबा एम ने विकेट पर टिके और 70 रन की साझेदारी स्कोर को 103 रन तक पहुंचाया।

मणिपुर को झटका सचिन कुमार सिंह ने दिया जबक कप्तान लांगलोनयांबा को 30 रन के योग पर आउट किया। कुछ देर बाद सचिन कुमार सिंह ने पी प्रफुल्लमणि को पवेलियन भेज दिया। 149 रन पर मणिपुर के चार विकेट गिर गए। पी प्रफुल्लमणि 75 रन बना कर आउट हुए।

दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक मणिपुर 81 ओवर में छह विकेट पर 229 रन बना लिये किशन सिन्हा 30 और जोहासन 17 रन बना कर खेल रहे हैं। बिहार की ओर से मलय राज ने 38 रन देकर 3 और सचिन कुमार सिंह ने 61 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार की पहली पारी : 97.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 311 रन मणिपुर: करनजीत वाई 18, बी रहमान 10, लग्लोयम्बा एम 30, पी प्रफुल्लमणि 75, रोनाल्ड एम 22, रेक्स 11, किशन सिंग्घा नाबाद 11 व जॉनसन नाबाद 17, अतिरिक्त 16, विकेट— मलय राज 3/38, सचिन कुमार सिंह 3/61

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights