भागलपुर, 11 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट हेतू भागलपुर जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के गठन के लिए 14 मार्च को सुबह 8:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।
भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होने वाले इस सेलेक्शन ट्रायल में जिला क्रिकेट लीग 2023-24 में भाग लेने वाले क्रिकेट क्लब के अंडर-19 आयु के पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग लेंगे। संबंधित क्लबों के ऐसे अंडर-19 खिलाड़ियों को संबंधित क्लब के लेटरपैड पर अपना नाम अंकित करवा कर आना है, तभी सेलेक्शन ट्रायल के दिन खिलाड़ियों को भाग लेने दिया जाएगा। खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल से जन्मतिथि संबंधित सत्यापित पत्र की छायाप्रति साथ लेकर आना है।
उक्त तिथि एवं समय में मैदान पर पहुंचकर सभी खिलाड़ी मो मेहताब महंदी (मोबाइल नं. 6203696386) को रिपोर्ट करेंगे। सेलेक्शन ट्रायल की देखरेख भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयोजक मो फारूक आजम करेंगे। सेलेक्शन ट्रायल के मुख्य चयनकर्ता मो हसन खान, चयनकर्ता मो मेहताब मेहंदी व चयनकर्ता जयंतो राज होंगे।