स्ट्रेट ड्राइव आमंत्रण महिला क्रिकेट टूर्नामेंट मार्च के दूसरे सप्ताह से होने जा रहा है। इसके लिए चार टीमों का गठन किया जाना है। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। इसके लिए टीम चयन प्रक्रिया 25 फरवरी को सुबह 08:30 बजे से वाईसीसी ग्राउंड, राजेंद्र नगर, पटना में आयोजित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी 16 फरवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी संजय कुमार व संतोष कुमार से फोन नंबर 9334171628 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी जानकारी आयोजन सचिव उत्तम तालपत्रा ने दी।


