पटना। पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनैना वर्मा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता मई के पहले सप्ताह में आयोजित की जा रही है। इस बात की जानकारी पुतुल फाउंडेशन के अवैतनिक सचिव मनीष वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार की सभी महिला क्रिकेटरों को एक चयन प्रक्रिया के तहत चार टीमो में विभाजित किया जायेगा और राउंड रोबिन लीग के आधार पर मैच खेले जाएंगे। शीर्ष की दो टीमें फाइनल खेलेंगी।
चयन हेतु ट्रायल की प्रक्रिया बलवा सराय, दानापुर स्थित “अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी” के नवनिर्मित परिसर में आगामी 23 और 24 अप्रैल को आयोजित की गयी है। खिलाड़ियों को ट्रायल स्थल पर आने जाने के लिए एक निश्चित स्थान से बस की सुविधा प्रदान की जायेगी। वैसे चयनित खिलाड़ियो को मैच के दौरान रहने, खाने एवं आवागमन की सुविधा प्रदान की जायेगी जो पटना से बाहर की हैं।
सभी मैच सफेद बॉल से खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को और रंगीन पोशाक दी जायेगी। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। ट्रायल में आने वाली सभी महिला खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए पंजीकरण कराना होगा। टूर्नामेंट सम्बंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए 9431024122 से संपर्क किया जा सकता है।






- Hero Asia Cup 2025 : ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची बक्सर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी
- South Africa vs Australia 1st ODI 2025 केशव महाराज का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2025: पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान
- एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2025: रश्मिका सहगल को स्वर्ण
- पटना फुटबॉल लीग: दानापुर यूनाइटेड और सिविल ऑडिट आरसी जीते
- वनडे महिला विश्व कप 2025: रेणुका ठाकुर भारतीय टीम में शामिल, शेफाली वर्मा बाहर
- एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन गिल बने उपकप्तान
- धनबाद जिला गतका चैंपियनशिप : धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच चैंपियन