पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स कंकड़बाग के परिसर में पटना जिला सब जूनियर (बालक-बालिका) कबड्डी टीम का चयन 26 दिसंबर को किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए पटना जिला कबड्डी संघ के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में पटना जिले के स्थायी निवासी व निबंधित खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी को आधार कार्ड, उम्र प्रमाण पत्र आयु सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में खिलाडिय़ों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 16 वर्ष निर्धारित की गयी है। खिलाडिय़ों का वजन 55 किलोग्राम अधिकतम निर्धारित है। ट्रायल की प्रक्रिया पूर्वाह्नद्द 11 बजे से शुरू होगी।