पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित दोदिवसीय पटना जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप सह टैलेंट सर्च प्रोग्राम से कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह जानकारी बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर 12 मार्च से 27 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया गया है। खिलाड़ियों को वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव गिरि और राहुल कुमार ट्रेनिंग देंगे। प्रशिक्षण सुबह छह से 8 बजे और शाम में चार से 6 बजे तक चलेगा।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार, ज्योति प्रकाश, आदित्य कुमार धान, विवेक कुमार, निशांत सिंह, प्रणव नंदन, सक्षम शिखर, राहिल इमाम, शिवम कुमार, राहुल कुमार, आयुष राज, कुश राज मिश्रा, तिलक शर्मा, मुस्कान, साक्षी, ईशानी, सुप्रिया, जम्बंती, गौरव पांडेय।





