फ्लोरिडा। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी डब्ल्यूटीए की जारी ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर बनीं हुई हैं जबकि अमेरिका की सेरेना विलियम्स एक स्थान फिसल कर नौंवें नंबर पर पहुंच गयी हैं।
23 वर्षीय बार्टी 8717 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि रोमानिया की सिमोना हालेप 6076 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा 5205 अंकों के साथ तीसरे और कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू 4555 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।
अमेरिका की सोफिया केनिन 4365 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिच एक स्थान के सुधार के साथ सेरेना को पछाड़कर 4010 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गयी हैं जबकि सेरेना एक स्थान फिसलकर 3915 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर हैं।
फेडरर को पछाड़कर थिएम तीसरे स्थान पर पहुंचे
लंदन। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पछाड़कर एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
थिएम के 7045 अंक हैं और इसके साथ ही वह एक स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल हालांकि अब भी पहले तथा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जोकोविक के 10220 और नडाल के 9850 अंक हैं।
38 वर्षीय फेडरर एक स्थान की गिरावट के साथ 6630 अंकों के साथ चौथे और रुस के डेनिल मेदवेदेव 5890 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
देखिए डब्ल्यूटीए टेनिस की ताजा रैंकिंग, कौन आगे और कौन पीछे
30