भागलपुर। भागलपुर के खेल जगत को एक कड़ा आघात पहुंचा है। खासकर फुटबॉल व एथलेटिक्स में बुनिल दा की कमी हमेशा खलेगी। स्व. बुनिल वर्मा वर्तमान में भागलपुर जिला फुटबॉल संघ के सचिव और बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष थे। आज सुबह उनकी मृत्यु की खबर आई और भागलपुर के खेल जगत में शौक की लहर दौड़ गयी। बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिनों में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। बताते चलें की हाल ही के दिनों में फुटबॉल के विभिन्न आयोजनों व गतिविधियों में बुनिल दा सबसे ज्यादा सक्रिय रहे हैं। आज दोपहर टीएनबी शिवपूनम सुपर लीग के उद्घाटन मैच से पहले खिलाड़ियों और आयोजकों ने मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सबों ने अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की।
इधर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि उनके निधन से बिहार फुटबॉल को काफी क्षति हुई है। उनके निधन पर बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रसन्नजीत मेहता,बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद,एमके शर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह,राजेंद्र प्रसाद यादव,ज्वाला प्रसाद सिन्हा, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, मो असगर समेत तमाम अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।