पटना। पटना जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आगामी 21 व 22 दिसंबर को द्वितीय रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो खरोगी व पूमसे प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पटना जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जय प्रकाश मेहता ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन रामदेव महतो कम्यूनिटी हॉल पटना सिटी में होगा। प्रतियोगिता में कुल 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भाग लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। बिहार ताइक्वांडो संघ द्वारा सभी जिलों को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।
0