28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में Seamount Fire eleven विजयी

पटना, 18 सितंबर। राजधानी के राजवंशीनगर स्थित ऊर्जा टर्फ स्टेडियम में रविवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जिसमें सिमोंट फायर इलेवन ने प्रभात खबर की टीम को पराजित किया। प्रभात खबर टीम की कमान अरुण प्रताप के हाथों में थी जबकि सिमोंट फायर इलेवन का नेतृत्व अमर भारती कर रहे थे।


इस मैच में प्रभात खबर की ओर से श्याम बथवाल ने 31 रन बनाये और दो विकेट भी चटकाये। अरुण प्रताप ने 20 रन बनाये और 1 विकेट भी चटकाये। इसके अलावा अशर अहमद खान ने 9 रन की पारी खेली। सिमोंट की ओर से रवीश कुमार सिंह ने 31 रन बनाये और दो विकेट चटकाये। इसे अलावा मृत्युंजय कुमार ने 20 रन,निर्भय कुमार ने 16 और अमर भारती ने 13 रन बनाये। इन तीनों ने दो-दो विकेट चटकाये। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब रवीश कुमार सिंह को दिया गया।

यह है टीम

प्रभात खबर इलेवन
अरुण प्रताप सिंह (कप्तान), श्याम बथवाल, चेतन आनंद, नवनीत शर्मा, प्रभात रंजन,असर अहमद खान, सुमित करपटने,अभय वर्मा, संतोष वर्मा, अविनाश भदानी, ललन सिंह, अनिल ठाकुर, ह्रदया नन्द तिवारी, अभिषेक प्रताप सिंह, कौशल अग्रवाल (कोच), संजीव कुमार सिंह (टीम मैनेजर)

Seamount Fire eleven
अमर भारती (कप्तान), अविनाश प्रताप सिंह, रविश कुमार सिंह,अभिनव परमार, अविवेक, मृत्युंजय,निर्भय,संदीप,नीरज।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles