पटना, 23 अक्टूबर। राजधानी पटना से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चल रही ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर सेमीफाइनल में एसडीवी पब्लिक स्कूल और ग्रेविटी हाईस्कूल ने जीत दर्ज की। पहले मैच में एसडीवी पब्लिक स्कूल ने डोनी पोलो पब्लिक स्कूल को 6 विकेट से जबकि ग्रेविटी हाईस्कूल ने कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल को 22 रन से हराया।
रिषभ राज की शानदार गेंदबाजी
सुपर सेमीफाइनल के पहले लीग मुकाबले में डोनी पोलो पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। डोनी पोलो पब्लिक स्कूल की टीम 18.3 ओवर में मात्र 86 रन पर ऑल आउट हो गई। डोनी पोलो पब्लिक स्कूल की ओर से सबसे ज्यादा 13 रन अमर्त्य चौधरी ने बनाये। पीयूष ने 12, रोहित पांडेय ने 10,रितिक सेठ ने नाबाद 11 और उज्ज्वल ने 10 रन बनाये।
एसडीवी की ओर रिषभ राज ने 14 रन देकर 4, देवांश अश्वाल ने 3 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में एसडीवी पब्लिक स्कूल ने 13.3 ओवर में चार विकेट पर 87 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभिषेक ने नाबाद 36, रिशु ने 12 और कुमार शान ने नाबाद 23 रन बनाये।
अमर्त्य चौधरी ने 14 रन देकर 1, उज्ज्वल ने 7 रन देकर 1, प्रियांशु कुमार प्रतीक ने 15 रन देकर 1 और रोहित पांडेय ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रिषभ राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर निखिलेश रंजन ने प्रदान किया।

ग्रेविटी हाईस्कूल ने कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल को हराया
टॉस ग्रेविटी पब्लिक स्कूल ने जीता और मुकेश यादव के 48 और पार्थ के 37 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाये।
जवाब में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की टीम यश राज के 53 रन के बाद भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। ग्रेविटी हाईस्कूल की ओर समन ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के समन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रभात कुमार और अभिताभ पालित ने प्रदान किया।
24 अक्टूबर के कार्यक्रम
एसडीवी बनाम कैम्ब्रिज हाईस्कूल
ग्रेविटी हाईस्कूल बनाम डोनी पोलो पब्लिक स्कूल
संक्षिप्त स्कोर
डोनी पोलो पब्लिक स्कूल : 18.3 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट अमर्त्य चौधरी 13,पीयूष 12, रोहित पांडेय 10, रितिक सेठ नाबाद 11, उज्ज्वल 10, विकास कृष्णा 1/7, देवांश 2/3, कुमार शान 1/15, अमित राज 1/11, रिषभ राज 4/14, कार्तिक पांडेय 1/1
एसडीवी पब्लिक स्कूल : 13.3 ओवर में चार विकेट पर 87 रन, रिशु 12, अभिषेक कुमार नाबाद 36, कुमार शान 23,अमर्त्य चौधरी 1/14, उज्ज्वल 1/7,प्रियांशु कुमार प्रतीक 1/15, रोहित पांडेय 1/10
ग्रेविटी हाईस्कूल : 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन, पार्थ 37, सत्यम 30, समन 16, पीयूष कुमार 26, मुकेश यादव नाबाद 48, अतिरिक्त 14, प्रीतम राज 1/29, शिवम सिंह 2/26, लवकेश कुमार 2/36
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन, देवराज 13, उत्सव 10, यश राज 53, प्रीतम राज 15, मोहम्मद सालिक 29, लवकेश 14, अतिरिक्त 24, गौरव 1/18, समन 4/17, मुकेश यादव 2/16, प्राविर राज 1/29