पटना, 1 जनवरी, 2024। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के आगे के मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
सचिव मनोज कुमार ने बताया कि बचे मुकाबले 3 जनवरी से खेले जायेंगे। लीग मुकाबले 13 जनवरी तक चलेंगे। 15 और 16 जनवरी को सेमीफाइनल खेला जायेगा जबकि 18 जनवरी को फाइनल मुकाबला होगा। सभी मुकाबले वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट, खगौल, दानापुर में खेले जायेंगे।
मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
3 जनवरी : दानापुर यूनाइटेड बनाम पीएसएफए
4 जनवरी : इंपीरियल सॉकर एफसी बनाम सिटी एथलेटिक क्लब,
सिविल ऑडिट आरसी बनाम जीएसी
5 जनवरी : पटना वरियर्स एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर,
दानापुर यूनाइटेड एफसी बनाम रैनबो एफसी
6 जनवरी : जीएसी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी,
सिविल ऑडिट आरसी बनाम शुक्ला एफए
7 जनवरी : पीएसएफए बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर,
पटना वारियर बनाम रैनबो एफसी
8 जनवरी : सिविल ऑडिट एफसी बनाम इंपीरियएल एफसी,
जीएसी बनाम सिटी एथलेटक क्लब
9 जनवरी : रैनबो एफसी बनाम न्यू् ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर,
पटना वारियर्स एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफी
10 जनवरी : जीएसी बनाम इनर्जी योगा एफए,
इंपीरियल सॉकर एफसी बनाम शुक्ला एफए
11 जनवरी : सिविल ऑडिट आरसी बनाम सिटी एथलेटिक क्लब
12 जनवरी : राज मिल्क एफसी बनाम रैनबो एफसी,
दानापुर यूनाइटेड एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर
13 जनवरी : शुक्ला एफए बनाम सिटी एथलेटिक क्लब,
सिविल ऑडिट आरसी बनाम इनर्जी योगा एफए
सेमीफाइनल : 15 जनवरी और 16 जनवरी
फाइनल : 18 जनवरी।


