पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के टूर्नामेंट कमेटी ने बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आनंद मिश्रा और संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम ने जारी किया।
संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि इस बार चयन को लेकर कोई संकोच रखें। इस टूर्नामेंट के दौरान सीनियर और अंडर-25 प्लेयरों का चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के मैच खेल चुके खिलाड़ियों की भी इस टूर्नामेंट में भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बताया कि सारे मैचों को सभी जोन में टर्फ विकेट पर कराए जाने का निर्णय लिया गया। हेमन ट्रॉफी के मैच पटना, बेगूसराय, वैशाली, नवादा, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और कैमूर में जोन के खेले जाएंगे। 18 फरवरी को पटना में उद्घाटन मैच होगा और 19 फरवरी से सारे जोन के मैच एक साथ प्रारंभ किए जाएंगे। सभी जिले से 30 खिलाड़ियों की सूची तैयार करने को कहा गया, जिनका निबंधन एक लिंक के माध्यम से किया जाएगा। सभी जोन में टूर्नामेंट कमेटी द्वारा ऑब्जर्वर और कन्वेनर बनाया जाएगा।



जोनल चैंपियन के साथ रेस्ट ऑफ जोन की टीम भी बनेगी और 16 टीमों के बीच सुपर लीग मैच खेला जाएगा। सुपर लीग के मैच तीन दिवसीय हो सकते है जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच चार दिवसीय होंगे।


