पटना। एसबीएस क्रिकेट एकेडमी, बक्सर ने नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में उदय स्पोट्र्स एकेडमी आरा को सात विकेट से पराजित किया।
एसबीएस क्रिकेट एकेडमी, बक्सर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उदय स्पोट्र्स एकेडमी, आरा ने पहले बैटिंग करते हुए 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। कुणाल कमल ने 46 गेंदों में 30, गौतम ने 13 गेंदों में 21 और ऋतिक ने 27 गेंदों में 13 रन बनाये। बक्सर की ओर से निखिल ने 17 रन देकर तीन,हेमंत ने 18 रन देकर तीन और आर्यन ने 42 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में एसबीएस क्रिकेट एकेडमी, बक्सर ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। निखिल कात्यान ने 78 और तरुण ने नाबाद 24 रन बनाये। धीरज ने 14 रन देकर 1, उदय ने 26 रन देकर 1 और राकेश ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
हम पार्टी के जिला अध्यक्ष (पटना पूर्वी) राजन ने निखिल कात्यान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।