देवघर। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही देवघर जिला क्रिकेट लीग में सतरंग क्रिकेट क्लब ने सुपर डिवीजन में जबकि बादशाह क्रिकेट क्लब ने बी डिवीजन में जीत हासिल की।
सुपर डिवीजन
केकेएन स्टेडियम में खेले गए मैच में सतरंग सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया और 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाये। रितेश ने 55 और मनीष ने 49 रन बनाये। अनुराग ने 26 रन देकर चार और प्रियांशु ने 38 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में साई ए की टीम 33.4 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। युगदीप सैनी ने 55 और शिवम सिंह ने 48 रन बनाये। सुमंत ने 9 रन देकर दो और नीतेश ने 49 रन देकर दो विकेट चटकाये।

बी डिवीजन
कुमेथा पावरग्रिड ग्राउंड पर चल रही बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में बादशाह क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बादशाह क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाये। हिमांशु ने 58, साहिल ने 41 और स्वप्निल ने 41 रन बनाये। सचिन ने 27 रन देकर दो और रोहित ने 53 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में त्रिशूल क्रिकेट क्लब की टीम 20.2 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। आदित्य ने 31 और रोहित ने 16 रन बनाये। अंशुल ने 13 रन देकर 3, तुषार ने 14 रन देकर 2 और दीपक ने 3 रन देकर 1 विकेट चटकाये।