पटना, 23 अगस्त। हरियाणा के सोनीपत जिले स्थित सेरसा क्रिकेट ग्राउंड (इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली) में खेली गई तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में बिहार की सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी (SPCA)ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।
टी-20 सीरीज का नतीजा: हरियाणा को व्हाइट वाश
अंतिम टी-20 मैच में हरियाणा की नरेला इलेवन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में एसपीसीए बिहार ने प्रत्युष सुन्दरम के विजयी चौके की मदद से 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 3 विकेट से जीत दर्ज की। हरियाणा के लिए प्रवीण (60 रन) और गुलशन (25 रन) ने अहम योगदान दिया। बिहार की ओर से आदर्श राज ने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि सुयश और हिमांशु ने 3-3 विकेट लिए। बल्लेबाजी में सुयश (35 रन), शान (25 रन), प्रियांशु (14 रन), साहिल आलम (13 रन) और प्रत्युष सुन्दरम (नाबाद 7 रन) ने टीम को जीत दिलाई।
वनडे सीरीज में भी चमके बिहार के खिलाड़ी
वनडे सीरीज में बिहार उपविजेता रहा, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। 12 वर्षीय शान ने तीन मैचों में 101*, 55 और 100 रनों की पारियां खेलकर कुल 256 रन बनाए और 8 विकेट भी झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैटर चुना गया। तेज गेंदबाज अजीत सोरेन ने कुल 9 विकेट हासिल कर बेस्ट बॉलर का खिताब जीता।
टी-20 सीरीज अवॉर्ड्स
कप्तान सुयश ने 49, 26 और 35 रनों की पारियां खेलीं और फिरकी से 7 विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर घोषित किया गया।
विकेटकीपर प्रशांत मिश्रा को बेस्ट विकेटकीपर और साहिल आलम को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिला।
पटना लौटेगी टीम, होगा सम्मान समारोह
टीम रविवार शाम नई दिल्ली से पटना लौटेगी। 5 सितंबर 2025 को एसपीसीए स्थापना दिवस सह खेल सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन और प्रदेश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया जाएगा।