मोतिहारी। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चल रहे स्व. सत्यदेव प्रसाद मेमोरियल पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट लीग (East Champaran District Cricket League) के मैच में सरदार पटेल क्रिकेट क्लब घोड़ासहन को विजयी घोषित कर दिया गया।
ज्ञात हो कि आज का मैच मोतिहारी क्रिकेट क्लब और सरदार पटेल घोड़ासहन के बीच होना था।मैच शुरू करने के अंतिम निर्धारित समय पूर्वाहन 11 बजे तक मोतिहारी क्रिकेट क्लब की टीम मैदान में टर्न-अप नही हो पाई जिसके फलस्वरूप मैदान में मौजूद डीसीए एलीट पैनल के अम्पायर प्रकाश रंजन सिंह और इंद्रमोहन शर्मा ने नियमानुसार सरदार पटेल घोड़ासहन टीम को वॉक-ओवर देते हुए विजयी घोषित कर दिया।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि स्थगित मैच के नई शिडयूल के अनुसार 20 दिसंबर को जी के स्पोर्ट्स मोतिहारी का सामना सरदार पटेल घोड़ासहन से होगा।
मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर फैसल गनी,स्कोरर अर्जुन कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही।