हाजीपुर। प्रशांत सिंह (पांच विकेट) और आयुष कुमार (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सारण जिला ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament 2022-23) के वेस्टर्न जोन में पश्चिमी चंपारण को हरा कर अंक तालिका में अपना खाता खोला। सारण ने पश्चिमी चंपारण को 5 विकेट से हराया।
वेस्टर्न जोन से नॉकआउट मैच के लिए पूर्वी चंपारण ने टिकट कटा लिया है। इस जोन में पश्चिमी चंपारण का खाता नहीं खुल सका जबकि सीवान की टीम दूसरे, गोपालगंज की टीम तीसरे और सारण की टीम चौथे नंबर पर रही।
हाजीपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस पश्चिमी चंपारण ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले खेलते हुए पश्चिमी चंपारण ने 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाये। जवाब में सारण जिला की टीम 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रशांत सिंह बेस्ट बॉलर और प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि अरुणेश ने बेस्ट बैटर का पुरस्कार जीता।
मैच का लेखा जोखा
पश्चिमी चंपारण की बैटिंग : 22 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट
चंद्र प्रकाश ने 40 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 30 रन बनाये
मुमताज अंसारी ने 12 रन की पारी खेली
आदित्य सिंह ने 10 गेंद में 2 चौका की मदद से 12 रन बनाये
रंजन यादव ने 16 गेंद में दो चौका की मदद से 12 रन बनाये
सारण की बॉलिंग
चंदन यादव ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये
प्रशांत सिंह ने 38 रन देकर पांच विकेट लिये
आयुष कुमार ने 23 रन देकर चार विकेट चटकाये
सारण की बैटिंग : 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 99 रन
अरुणेश ने 51 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 37 रन बनाये
वैभव सिंह ने 8 रन की पारी खेली
आशुतोष ने 9 रन बनाये
हर्ष राज ने 15 गेंद में 14 रन की पारी खेली
प्रशांत सिंह ने 12 गेंद में 11 न बनाये
पश्चिमी चंपारण की बॉलिंग
अभिमन्यु चौरसिया ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये
चंद्र प्रकाश ने 29 रन देकर 1 विकेट लिये
हिमांशु तिवारी ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर : प्रशांत सिंह
बेस्ट बैटर : अरुणेश