32 C
Patna
Sunday, March 26, 2023

Women’s WC Final: एलिसा हीली ने 170 रनों की पारी में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पीछे छूटे बड़े-बड़े दिग्गज

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से पराजित किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने रिकॉड्र्स की झड़ी लगा दी। एलिसा हीली ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाये है कि बड़े-बड़े दिग्गज पीछे छूट गए हैं। एलिसा हीली ने 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान हीली ने महिला क्रिकेट के साथ ही कई पुरुष क्रिकेटर के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए।

महिला वनडे फाइनल की भी सबसे बड़ी पारी
​​किसी भी महिला वनडे के फाइनल मुकाबले में खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत की मिताली राज के नाम था। मिताली ने 2006 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 108 रन बनाए थे।

पीछे छूट गए गिलक्रिस्ट व पोंटिंग
आईसीसी इवेंट के का फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन बनाए थे। रिकी पोंटिंग ने 2003 में भारत के लिए 140 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए हीली आईसीसी इवेंट के फाइनल में 170 का स्कोर बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।

वर्ल्ड कप में पहली पारी बने 500 रन

इस टूर्नामेंट में एलिसा हीली ने 509 रन बनाए हैं। वह किसी भी महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक किसी बल्लेबाज ने महिला वर्ल्ड कप में 500 रन नहीं बनाए थे।

आउट होने का भी रिकॉर्ड बनाया
170 रनों की पारी खेलने के बाद हीली स्टंप हुई। यहां भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया। वे महिला वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के बाद स्टंप होने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा। बेस्ट 151 रन बनाकर स्टंप हुई थीं।

वर्ल्ड कप की पारी में सबसे ज्यादा चौके
एलिसा हीली ने इस पारी में 26 चौके लगाए। महिला और पुरुष क्रिकेट को मिलाकर तीन बल्लेबाजों ने एक पारी में इससे ज्यादा चौके लगाए हैं। लेकिन कोई भी वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं कर पाया है। पुरुष वनडे में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 और महिला वनडे में अमेलिया केर ने 31 चौके लगाए हैं। हीली ने वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड बना लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles