छपरा। शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी D को 5 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉ गगन A.D.M छपरा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब सकड्डी ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 144 रनो का स्कोर खड़ा किया। आदर्श ने 29, जगजीत ने 25, आनंद ने 21 और अंकित ने 17 रनो का योगदान दिया।
दहियावां क्रिकेट अकेडमी की ओर से आजाद ने 2 और रोहित ने 2 विकेट लिये।

जवाब में दहियावां क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सका। रोहित ने 28, अंकित ने 23, हर्षित ने 16 और आदर्श ने 13 रनो का योगदान दिया।
सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी की तरफ से नितेश ने 2, अनूप ने 3 विकेट लिये। कल के पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि सारण S P होंगे। यह मैच छपरा क्रिकेट एकेडमी और रोटरी क्रिकेट क्लब के बीच होगा। इस मौके पर संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, चन्दन शर्मा, राजेश राय, गौतम सिंह, कैशर अनवर, सुरेश सिंह पाल मौजूद थे।