पूर्णिया, 2 दिसंबर। स्थानीय डीएसए ग्राउंड पर पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में गैलेक्सी सीसी ने एचीवर लाइन को 6 विकेट से पराजित किया।
एचीवर लाइन की पारी – 165 रन पर ऑलआउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एचीवर लाइन की टीम निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 28.5 ओवर में 165 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। डी.के.सी. ने 56 रन, शिवम ने 29 रन रन बनाये।
गैलेक्सी के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया। अभिषेक बाबू ने 3, जितेंद्र ने 3 और ऋतिक ने 2 विकेट चटकाये।
गैलेक्सी की आक्रामक बल्लेबाजी-21 ओवर में जीत
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गैलेक्सी ने शुरुआत से ही तेज खेल दिखाया। टीम के ओपनर सकलैन मुश्ताक ने 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया।
उनके अलावा अभिषेक चौधरी ने 24 रन बनाये। एचीवर लाइन की ओर से कैफ, अंशु और नसीम ने एक-एक विकेट लिया।
सकलैन मुश्ताक ‘मैन ऑफ द मैच’
गैलेक्सी की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले सकलै मुश्ताक को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच में अंपायर रहे सागर दास एवं पंकज मिश्रा थे जबकि स्कोरर शिवम एवं रोशन थे।