पटना, 22 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के तहत शुक्रवार को छठे दिन प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में पटना के यूथ हॉस्टल के समीप वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के सभी जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कर रही है जिसका एक मात्र उद्देश्य है कि समाज को प्रदूषणमुक्त वातावरण मिले जिससे सभी लोग स्वस्थ रहें। आपके एक प्रयास से समाज को बहुत राहत मिलेगी। पर्यावरण का खतरा दुनिया में बढ़ रहा है हमें आगे बढ़ कर पर्यावरण के लिए काम करना होगा ज्यादा से जयादा पेड़ लगाने होंगे।

प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि हमें आज जरुरत है कि हम हरित चादर बिछाने के लिए मिलजुल कर काम करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक मुकेश पासवान, प्रभारी विकास सिंह, महेश प्रसाद, शम्भू पासवान,राजेश कुमार, नेहा निश्चल,समीक्षा कौशिक, सुशील कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

