पटना, 31 मई। पटना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम की ओर से जेपी सेतु घाट पर आयोजित इंडियन वोटर्स लीग क्रिकेट लीग में मैचों के सफल संचालन के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी को पटना नगर निगम द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संतोष तिवारी को पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि ने मेडल पहना कर किया। इस मौके पर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर भी मौजूद थे। इस लीग के मैचों का सफल संचालन संतोष तिवारी की देखरेख में गठित समिति द्वारा किया जिसमें अंपायर से लेकर स्कोरर तक शामिल थे।
संतोष तिवारी का राजधानी पटना में स्कूली क्रिकेट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही समय-समय कई तरह के क्रिकेट आयोजन और सम्मान समारोह इनकी संस्था द्वारा कराया जाता रहता है। स्कूल क्रिकेट लीग के चार संस्करणों का सफल आयोजन इनकी ही देखरेख में हुआ है।
संतोष तिवारी ने कहा कि यह सम्मान मिलना मेरे लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारा सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें।