Monday, April 21, 2025
Home बिहारटेबुल टेनिस संजय भट्टाचार्या टेबुल टेनिस : श्रेया भारती, आदित्य पांडेय और रुद्रांगनी को एकल खिताब

संजय भट्टाचार्या टेबुल टेनिस : श्रेया भारती, आदित्य पांडेय और रुद्रांगनी को एकल खिताब

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। संजय भट्टाचार्या मेमोरियल अंतर स्कूल टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में आज श्रेया भारती (डीएवी), आदित्य पांडेय (लोयला) और रुद्रांगनी (लोयला) ने क्रमश: कैडेट बालिका, कैडेट बालक और सब-जूनियर बालिका एकल का खिताब जीत लिए। बिहार यंगमेंस इंस्टीच्यूट में आयोजित इस प्रतियोगिता में संत माइकल ने पटना कालेजिएट को सीनियर बालक टीम के फाइनल मुकाबले में 3-1 से पराजित कर चैिपयन बनी।

आयोजन सचिव तरुण कुमार के अनुसार सभी वर्ग के विजेता-उपविजेताओं को कल शाम पांच बजे संजय भट्टद्दाचार्या के शिष्य यशस्वी वेदांत पटवारी पुरस्कृत करेंगे। कैडेट बालक एकल के फाइनल में आदित्य ने पुष्कर वर्मा को 16-14, 10-123, 11-9, 11-3 से हराया। सेमीफाइनल में आदित्य पांडेय ने शास्वत घोष को 11-6, 11-6, 9-11, 7-11, 11-9 से और पुष्कर ने प्रियांशु दास को 11-7, 11-6, 10-12, 11-6 से हराया।

कैडेट बालिका एकल के खिताबी मुकाबले में श्रेया ने माही गुप्ता को 11-1, 11-8 से और सबजूनियर में रुद्रांगनी ने छवि पलक को 11-7, 11-4, 11-4 से हराया।

सीनियर बालक टीम वर्ग के फाइनल में संत माइकल ने पटना कालेजिएट को 3-1 से हराया। साइकत दास ने शोभम सुप्रियो को 10-12, 11-5, 11-4 से, अरिन्दम कुमार को अंकित कुमार ने 9-11, 11-9, 12-14 से, साइकत दास-अरिन्दम ने शोभम व अंकित को 11-9, 7-11, 11-8 से और साइकत ने अंकित को 11-13, 11-8, 11-5 से हराया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights