पटना। ट्रिनीटी ग्लोबल स्कूल ने लोयोला हाई स्कूल को 3-0 से पराजित कर संजय भट्टाचार्या मेमोरियल अंतर स्कूल टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के जूनियर बालक टीम खिताब जीत लिया। बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट अशोक राजपथ के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार पावर होल्डिंग कॉरपोरेशन के डीजीएम (कार्मिक) पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत टेबुल टेनिस खेलकर किया। समारोह में आये सभी का स्वागत आयोजन सचिव तरुण कुमार ने किया। धन्यवाद बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव मुकेश राय ने किया।
समारोह में बीटीटीए के उपाध्यक्ष राजीव रतन सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गांधी, संयोजक सोमनाथ राय, पूर्व रणजी खिलाड़ी सूरज नारायण लाल के अलावा कई लोग उपस्थित थे। लीग पद्धति में आयोजित हुए विभिन्न परिणाम इस प्रकार है-
जूनियर बालक टीम : ट्रिनीटी ग्लोबल ने लोयला को 3-0 से। मनस्वी ने अहयान राज को 11-8, 11-7 से, सोनू राज ने यशराज को 11-4, 15-13 से, मनस्वी कुमार व सोनू ने यशराज-कृष राज को 11-3, 11-8 से हराया।डीएवी बोर्ड कालोनी ने कालेजिएट स्कूल को 3-2 से।
डीपीएस ने संत माइकल बी को 3-0 से, संत माइकल ने डीएवी खगौल को 3-0 से, टेंडर हार्ट ने डीएवी खगौल को 3-2 से, लोयला ने लिटेरा वैलि को 3-2 से, डीएवी ने डीपीएस को 3-0 से, पटना कालेजिएट ने ट्रिनीटी ग्लोबल को 3-0 से, टेंडर हार्ट ने लिटेरा वैलि को 3-1 से एवं संत माइकल ए ने लोयला को 3-1 से हराया।