पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा व रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाले गुट) के चुनाव से संबंधित जारी अधिसूचना के अनुसार शुक्रवार को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होना था जो अभी तक नहीं नहीं किया गया है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा व रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाले गुट) का चुनाव को चुनाव अधिकारी एचसी सिरोही ने फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। खबर के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा व रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाले गुट) के चुनाव अधिकारी एचसी सिरोही ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) विनोद राय को एक ईमेल भेजा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीओए को भेजे ईमेल में चुनाव अधिकारी एचसी सिरोही ने 13 जिलों में संघों को लेकर चल रहे विवाद और पदाधिकारियों के डिसक्वालिफिकेशन सहित कई विंदुओं पर मार्गदर्शन मांगा है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा व रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाले गुट) में फूट पड़ गई है।ऐसी परिस्थति के बाद बिहार में क्रिकेट संचालन के अब तदर्थ समिति बनने की बात मजबूत हो गई है।